क्या आप जानते हैं कि निवेश करना हमारे लिए बहुत जरुरी है? तो आप मानते हैं कि आपको निवेश करना चाहिए. क्या आप ये नहीं जानते कि शुरुआत कहाँ से की जाये? निवेश शुरू करने से पहले हमे कुछ कदम उठाने चाहिए और कुछ चीजें जांचनी और सुनिश्चित चाहिए ताकि एक बार हम निवेश आरम्भ करें तो वह अनवरत रूप से चलता रहे और भविष्य में हमें उसे रोकना न पड़े. आज हम चर्चा इसी विषय पर केन्द्रित होगी.
अपना मासिक खर्च जाने
अपने महीने भर के खर्च का हिसाब किताब रखना चालू कर दें. अपनी आमदनी जाने और अपने खर्चो की निगरानी करें. अपने खर्च जाने. ऐसे खर्च पर खास नजर रखे जो आप की जरुरत के न हों और आप अपनी इच्छानुसार खर्च कर रहे हों. कोशिश करें कि इन खर्च को कम कर सकें. अपनी देनदारी पर भी नजर रखें.
बचत करना शुरू करें
निवेश करने के लिए सबसे जरुरी है बचत करना. बचत से जमा होने वाले धन को ही आप निवेश कर सकते हैं. क्यूंकि अधिकतर लोगो की आमदनी एक ही होती है और हमें उसी से बचत कर के निवेश करना होता है. इसलिए जरुरी है कि हम अपने फ़ालतू खर्च पर नजर रखें और उन्हें कम कर के अपनी बचत में इजाफा करें.
अपना उधार चुकता करें
निवेश शुरू करने से पहले जरुरी है कि आप अपनी देनदारी कम करें. यदि आप के क्रेडिट कार्ड पर बहुत कर्ज है और आप निवेश कर रहें हैं तो उस से कोई लाभ नहीं होगा. अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड पर ३६% की दर से ब्याज दे रहे हैं और अपने निवेश पर १२-१५% का ब्याज पा रहें हैं तो आपको अंततः नुकसान ही हो रहा है और वो भी काफी ऊँची दर पर. इसलिए जरुरी है कि आप सबसे पहले अपनी देनदारी ख़तम करें और अपने ज्यादा ब्याज वाले कर्ज चुकता कर लें.
६ महीने के खर्च के बराबर जमा करें
आप को अपने ६ महीने के खर्च के बराबर राशि जमा कर के किसी FD या अन्य विकल्प में रखनी चाहिए. यह राशि आपके लिए किसी आपदा के समय काम आएगी और इस से आपके निवेश पर असर नहीं होगा. जैसे कि नौकरी जाने की स्तिथि में आपको कुछ समय लग सकता है नयी नौकरी की खोज में. ऐसे में यह जमा राशि आपके काम आएगी. इस ६ महीने के खर्च में आपको अपनी सारी किश्ते आदि को भी जोड़ना चाहिए.
अपना बीमा कराएँ
निवेश शुरू करने से पहले जरुरी है कि आप अपना बीमा करा ले. हालांकि बीमा से आपके खर्च में थोडा बढ़त होगी परन्तु यह बहुत काम आएगा.
स्वास्थ्य बीमा
आपके या परिवार में किसी के बीमार पड़ने की स्तिथि में आपका खर्च बिगड़ जाता है और आपके निवेश पर असर पड़ता है. ऐसी परिस्तिथि में स्वास्थ्य बीमा आपके बहुत काम आ सकता है. जांच परख के ऐसा बीमा कराये जो आपके परिवार की जरूरतों के मुताबिक हो.
जीवन बीमा
यदि आपका परिवार आप पर आर्थिक रूप से निर्भर करता है तो बहुत जरुरी हो जाता है कि आप अपना जीवन बीमा करा लें. जीवन बीमा की बीमा राशी आपके वर्तमान सालाना खर्च की १० गुना तक होनी चाहिए. ऐसे में टर्म प्लान बीमा एक अच्छा विकल्प है. यह लगभग ७००० रुपये सालाना खर्च पर आपको १ करोड़ तक का बीमा करवाने की सुविधा देता है.
ये सब करने के बाद आप अपने निवेश शुरू करने की तरफ ध्यान दे सकते हैं. इन कदमो से सुनिश्चित होगा कि आपका निवेश किसी कठिनाई से प्रभावित न हो और बढ़ता रहे. आगे की पोस्ट में हम चर्चा करेंगे कि कैसे अपने निवेश के उपयुक्त माध्यम चुने. आगे की पोस्ट के लिए जुड़े रहिये निवेश ज्ञान के साथ.
हमारे ब्लॉग की ताजा जानकारी के लिए फेसबुक पन्ने को जरुर पसंद करें.