५०० और १००० के नोट हुए बेकार. परेशान न हों और इन बातों का रखे ध्यान

एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए भारत सरकार ने ५०० और १००० के करेंसी नोट को आज रात से बंद कर दिया है. इस घोषणा ने पुरे देश का ध्यान अपनी तरफ खीचा है. जहां एक तरफ इस से एक ख़ुशी का माहौल बना है तो वही कुछ घबराहट भी सामने आ रही है. अगर आपके पास जाली नोट या काला धन नहीं है तो इस से आप को घबराने को कोई जरुरत नहीं है. आगे जानिये कि क्या असर होगा इस घोषणा का आप पर, क्या कदम उठाने पड़ेंगे आप को और कैसे बचे परेशानियो से.

५०० और २००० रुपये के नोट

क्या बदला है?

  • ५०० और १००० के नोट ९ नवम्बर २०१६ से अमान्य हो जाएँगे. आप इनका उपयोग कुछ सीमित जगहों (अगले ७२ घंटो के लिए ही) के अलावा अन्य जगहों पर नहीं कर सकते हैं.
  • आपको अपने पुराने नोट बैंक या पोस्ट ऑफिस जा कर बदलवाने पड़ेंगे.
  • आप ४००० रूपये तक नकदी में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक में आपना पहचान पत्र लेकर जाना होगा.
  • ४००० रूपये से अधिक की धनराशी बदलवाने पर अतिरिक्त धन आपके खाते में जमा कराया जाएगा. आप इसे प्रधानमन्त्री योजना के अंतर्गत खाते में भी जमा करवा सकते हैं.
  • आप अपने खाते से एक दिन में अधिकतम १०,००० रूपये और एक हफ्ते में अधिकतम २०,००० रूपये ही निकाल सकते हैं. यह सीमा चेक से निकाली जाने वाली धनराशी पर भी लागू होगी.
  • इस से अधिक मूल्य का लेनदेन करने के लिए आप इलेक्ट्रॉनिक करेंसी यानी अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही ड्राफ्ट आदि से या ऑनलाइन बैंकिंग आदि से भुगतान की कोई सीमा नहीं है.

अगले ७२ घंटो से के लिए रियायत

हालांकि अगले ७२ घंटो के लिए कुछ जगहों पर पुराने नोट मान्य होंगे. इस से आपात स्तिथि में परेशानी पहुचने की सम्भावना कम होगी. इन जगहों पर होंगे पुराने नोट मान्य:

  • सरकारी अस्पतालों में पुराने नोट स्वीकार किये जाएंगे
  • रेलवे बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों और हवाई यात्रा टिकेट खरीदने के लिए भी होंगे पुराने नोट मान्य
  • सरकारी कंपनी द्वारा अधिकृत किये गए पट्रोल पंप पर
  • राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत किये गए सहकारी केंद्र
  • राज्य सरकारों के मिल्क बूथ
  • शमशान घाट पर

इन के अलावा अन्य लेनदेन में ५०० और १००० रूपये के पुराने नोट अमान्य होंगे. आप उन्हें बस बैंक में जाकर ही बदलवा सकते हैं.

क्या असर पड़ेगा इस इस से आप पर

इन बदलावों से आप पर क्या असर पड़ेगा? यह तो नकारा नहीं जा सकता कि इस बदलाव से सभी को, चाहे कोई काला धन रखता है या नहीं थोड़ी बहुत परेशानी होगी. ९ नवम्बर के दिन बैंक में पब्लिक लेनदेन नहीं होगा. और कुछ जगहों पर अगले दो दिन के लिए एटीएम मशीन काम नहीं कर सकती हैं. इस परिस्तिथि में थोडा बहुत परेशानी होना लाजमी है.

हालाँकि जैसे जैसे बैंक इन नोट को बदलने लगेंगे ये परेशानी कम होती जाएगी. और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए शहरों में या परेशानी कुछ कम होगी क्यूंकि आप यहाँ पर कार्ड आदि से दैनिंक उपयोग की चीजें खरीद सकते हैं.

आप क्या कर सकते हैं?

  • ५०० और १००० के नोट बैंक से बदलवा सकते हैं. पुराने नोट को बदलवाने की समय सीमा ३० दिसम्बर तक की है. इस समय सीमा में आप किसी बैंक, या पोस्ट ऑफिस या फिर रिज़र्व बैंक की १७ शाखाओं में कहीं भी अपने नोट बदलवा सकते हैं.
  • आप अपने नोट को एटीएम मशीन में भी जमा करा सकते हैं. हालांकि सभी एटीएम मशीन ये सुविधा नहीं देती हैं. स्वचालित नकदी जमा करने की मशीन भी कुछ एटीएम के साथ लगी होती हैं आप इनका उपयोग कर के भी अपनी नकदी को अपने खाते में जमा करा सकते हैं. हालाँकि अगर आपको नकदी में ही बदलवाना है तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी नहीं होगा.
  • यदि आपके पास अपना कोई बैंक खाता नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के खाते में भी जमा करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने दोस्त या रिश्तेदार (खाताधारक) की लिखित में आज्ञा लेनी होगी और उसे बैंक में दिखाना होगा.
  • यदि आप देश से बाहर हैं तो किसी रिश्तेदार की मदद से आप अपने नोट बदलवा सकते हैं. इसके लिए आपको लिखित में देना पड़ेगा.
  • आप अगर ३० दिसम्बर तक ये राशि नहीं बदलवा पाते हैं तो कुछ सीमित रिज़र्व बैंक कार्यालयों में आप इसे उसके बाद भी बदलवा सकते हैं.
  • आप किसी अन्य व्यक्ति की मदद से भी अपनी नकदी को बदलवा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपकी लिखित में देना पड़ेगा और साथ में पहचान पत्र भी जरुरी है.
  • नोट बदलवाने के लिए पहचान पत्र दिखाना जरुरी है. इसके लिए आप कोई भी पहचान पत्र जो बैंक आदि में मान्य होता है उपयोग कर सकते हैं.
  • अगले दो दिन के दैनिक जरूरतों के लिए आप ऐसी दुकानों का उपयोग कर सकते हैं जहां पर आप कार्ड से भुगतान कर पाए. इस से आप एटीएम मशीन और बैंक की कतार से खुद को बचा सकते हैं. हालाँकि यह सुविधा शहरी क्षेत्रों तक सीमित है
  • अगले कुछ दिन तक एटीएम से २००० ही रूपये निकाले जा सकेंगे. इसलिए इस से ज्यादा का भुगतान कार्ड से करें
  • अगर बहुत जरुरी नहीं है तो मेरी सलाह में दिसम्बर की शुरुवात तक बैंक में भीड़ कम होने लगेगी तब आप अपनी नकदी को आराम से बदलवा सकते हैं.

हालांकि हर बदलाव से थोड़ी परेशानी होती है. और इस बदलाव से भी होगी. पर अगर हमारे पास काला धन नहीं है तो बहुत ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम इस परेशानी को थोड़ी समझदारी से और अपने कार्ड आदि के उपयोग से कुछ कम कर सकते हैं. परन्तु ग्रामीण इलाको में फिर भी थोड़ी परेशानी होना लाजमी है.