क्या आप भी ये गलतियां कर रहे हैं अपने क्रेडिट कार्ड के साथ?

क्रेडिट कार्ड आजकल एक महत्त्वपूर्ण आर्थिक संसाधन बन गया है और शहरी जीवन में इसका उपयोग काफी बढ़ गया है. आजकल यदि आप नौकरीपेशा हैं और किसी शहर में रहते हैं तो क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है. क्या आपने भी अभी अभी एक नया क्रेडिट  कार्ड लिया है? हो सकता है सभी वेबसाइट पर चली हुई दिवाली सेल में आपने उसका उपयोग भी शुरू कर दिया हो. क्यूंकि क्रेडिट कार्ड लेना और उपयोग करना बहुत आसान है तो कई बार हम अपने क्रेडिट कार्ड के साथ कुछ गलतियां भी कर बैठते हैं. और यह गलतियां काफी समय से क्रेडिट का उपयोग करने वालो लोग भी करते रहते हैं. आज हम इस पोस्ट में इन्ही गलतियों पर चर्चा करेंगे.

क्रेडिट कार्ड

पूरा बिल न भरना

कई बार हम अपनी मासिक आय से ज्यादा की खरीददारी अपने क्रेडिट कार्ड से कर लेते हैं. नतीजन जब बिल आता है तो हमारे पास उसे पूरा चुकाने के लिए पैसे नहीं होते हैं. और हम न्यूनतम जरुरी बिल भरते रहते हैं. इस से होता यह है जिस हिस्से का आपने भुगतान नहीं किया है उस पर ब्याज लगने लगता है. समय के साथ यह काफी बढ़ जाता है और हम एक बड़े कर्ज के बोझ में दबते चले जाते हैं. इसलिए जरुरी है कि आप सिर्फ न्यूनतम भुगतान न करके जितना अधिक अपने बजट से बचत कर भुगतान कर सके उतना करें.

क्रेडिट कार्ड पर ब्याज की दर किसी भी अन्य कर्ज की तुलना में बहुत अधिक होती हैं. यह हर महीने ३% की हो सकती है जिसका अर्थ है कि सालाना यह दर ३६% की होगी. यह एक काफी बड़ी ब्याज दर है. अगर आपने पिछली दिवाली सेल में काफी खरीदारी कर के अपना बजट बिगाड़ लिया है तो आपको उस से बाहर आना पड़ेगा और उस के लिए आप तुरंत प्रयास शुरू कर लें वरना अंतहीन कर के चक्र में फसते चले जाएँगे. इसलिए जरुरी है कि जितना बढ़ा हिस्सा आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भरेंगे उतने कम ब्याज में फसेंगे.

अगर आपने पिछली सेल में बहुत खर्च कर दिया है तो जानिए कैसे अपना बिल चुकता कर सकते हैं आसानी से.

देरी से भुगतान

पूरा बिल न भरना एक गलती है और उस से भी बढ़ी गलती जो हो सकती है वह है देरी से बिल भरना या बिल ही न भरना. यह कर्ज धीरे धीरे जमा होता जाएगा और आप पर बोझ बढ़ता जाता है. सामान्यतः आपके बिल के उपलब्ध होने से लेकर १५ से लेकर २० दिन तक की अवधी होती है जिसके अन्दर आपको अपना बिल जमा करना होता है. कोशिश करें कि याद से इसी समय सीमा में आप अपने बिल भर दें.

अगर आपको तारीख याद नहीं रहती तो अपने बचत खाते से आप सीधा बिल चुकता करने का निर्देश दे सकते हैं. इस से आपके बिल भुगतान की तारीख या उस से पहले बिल के पैसे आपके बचत खाते से चले जाएंगे. इसके लिए जरुरी है कि आपके खाते में समुचित पैसे उपलब्ध हों. और बिल के आते ही अपना बिल जांचना न भूले और कोई गलती हो तो उसने सुधर करवा लें.

बहुत सारे क्रेडिट कार्ड लेना

इस समय बाजार में कई कार्ड उपलब्ध हैं. सभी बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं. कई बार उपभोक्ता अनेक बैंक के कई सारे कार्ड ले लेते हैं. यदि आप बहुत से कार्ड ले लेते हैं तो इस से आपको कई तरह की छूट तो मिलती है पर अनेक कार्ड होने से परेशानी भी होती है. जैसे कि आप अपने बिल भुगतान की तारीख भूल सकते हैं.

दूसरी बात यह होती है कि नकदी में भुगतान करने की अपेक्षा में कार्ड से भुगतान करना आसान होता है. मनोवैज्ञानिक रूप से यह कम दबाव देता है और इसकी वजह से हम अपनी सीमा और जरुरत से अधिक खरीददारी कर लेते हैं. चूँकि आप नकदी में न देकर भुगतान को पीछे खिसका रहे हैं तो आप यह बोझ उस समय महसूस नहीं करते पर अंततः आपको ही उसका भुगतान करना है.

इसलिए जरुरी है कि आप अपना क्रेडिट कार्ड अपनी जरूरतों के हिसाब से सावधानी से चुने. अगर जरुरत है तो ३ से ५ कार्ड ही ले. इस से ज्यादा कार्ड से आप अपना नुकसान करने की संभावना को बढ़ा ही रहे हैं.

जानिए कैसे चुने एक अच्छा क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालना

यदि आप क्रेडिट कार्ड से नकद पैसा निकल रहे हैं तो आप एक बढ़ी भूल कर रहे हैं. जहाँ पर आपके क्रेडिट कार्ड द्वारा की गयी खरीददारी के लिए आपके पास कुछ समय होता है जिसमे आप को ब्याज नहीं भरना होता है. नकदी निकालने में आपको ऐसा समय नहीं मिलता और पहले दिन से ही आप के द्वारा निकाले गए पैसे पर ब्याज पढने लगता है.

यह नकदी निकालने की सुविधा आपको परेशानी के समय काम आ सकती है पर यदि आप इसका बार बार उपयोग कर रहे हैं तो आप ज्यादा ब्याज भरने की परेशानी में खुद को डाल रहे हैं. कोशिश करें कि आप अपने एटीएम कार्ड से ही नकद पैसा निकाले.

जानिये कैसे सुरक्षित उपयोग करें अपने एटीएम कार्ड का

इस लेख में हमने कुछ गलतियों पर बात की और देखा कि कैसे हम उन गलतियों से बच सकते हैं. हालांकि गलतियों की फेहरिश्त काफी बढ़ी हो सकती है पर हम सभी गलतियों को यहाँ पर लिख नहीं सकते हैं. अगर आप ने अपने क्रेडिट कार्ड के साथ कोई गलती की है तो उसे कमेंट में शेयर करना न भूलें. हमारे अन्य पाठक आपकी गलतियों से सीख ले सकते हैं.

हमारे ब्लॉग की ताजा जानकारी के लिए फेसबुक पन्ने को जरुर पसंद करें.