आखिर निवेश करना क्यों जरुरी है? इसका एक साधारण सा उत्तर हो सकता है कि अपनी धन सम्पद्दा की वृद्धि के लिए या अपनी संपत्ति में इजाफा करने के लिए। क्यों बढ़ाना चाहते हैं हम आखिर अपना धन? जाहिर तौर पर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए। तो क्या हम अपने वर्तमान में उपस्थित धन का आनंद लेना छोड़ कर उसे भविष्य के लिए सुरक्षित करें? इसमें कुछ खास बुद्धिमता वाली बात तो नजर नहीं आती है। धन बढाने से आखिर हासिल क्या होता है?
हमारी जरूरतें वर्तमान के साथ साथ भविष्य की भी होती है. हर वित्तीय जरुरत की समय सीमा समान नहीं होती है. जैसे आप एक नया महंगा उन्नत तकनीक वाला टेलीविज़न अगले ६ महीने में खरीदना चाहते होंगे. वही एक कार के लिए हो सकता है कि ये समय सीमा २ साल तक हो. घर के लिए शायद ५ से ७ साल. इसी प्रकार अपने बच्चों की शिक्षा के लिए यह १२ से १८ साल तक हो सकती है. और इन जरूरतों के एक साधारण व्यक्ति रातो रात धन का इंतजाम नहीं कर सकता है.
हम में से अधिकतर लोग एक ही आमदनी पर निर्भर होते हैं और हमारी अलग अलग समय सीमा की अनेक प्रकार की जरुरत होती हैं. इन जरूरतों के लिए हमें समय के साथ ही धन जोड़ना पड़ता है. और अगर हम अपनी छोटी छोटी बचतों से ही इन जरूरतों को पूरा करें तो हमारी लम्बी समय सीमा के वित्तीय लक्ष्य के लिए हमारे पास यक़ीनन धन की कमी होगी. और इसी लिए जरुरी है कि हम अपने बचत किये हुए धन को न सिर्फ अपने बचत खाते में बचा कर रखे बल्कि उसे सही योजनाओं में निवेश करें. सही योजनाओ में किया गया निवेश लम्बी समय सीमा में आपके धन को बढ़ने में और आपके लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग करेगा.
जल्द निवेश ज्यादा कारगर होता है
यदि आप कम उम्र में निवेश करना शुरू कर देते हैं तो ये आपके लिए ज्यादा कारगर होता है. आप देखेंगे कि समय और अपने चक्रवृद्धि बढ़त के साथ आपका निवेश एक अच्छी गति से बढ़ने लगता है.
**चक्रवृद्धि बढ़त क्या होती है?
** अगर आप किसी मूलधन पर साधारण ब्याज दर से ब्याज पाएंगे तो आपको एक ब्याज दर पर हमेशा सामान ब्याज मिलेगा. परन्तु वहीँ आप यदि चक्रवृद्धि योजना से ब्याज पाते हैं तो हर नए चक्र(साल) में आपका पिछला ब्याज आपके मूलधन में जुड़ता जाता है और इस प्रकार आपका भविष्य का ब्याज बढ़ता जाता है.
तो यदि आप समय से निवेश करना शुरू करते हैं तो आपकी संपत्ति में समय के साथ तेज गति से बढ़त होने लगती है. इस प्रकार आप अपेक्षाकृत कम निवेश से भी लम्बे समय में अच्छी मात्र में धन जमा कर सकते हैं और यह अवश्य ही आपकी जरूरतों के समय पर काम आएगा.
एक बढ़िया योजना
यदि आप निवेश तो करना चाहते हैं परन्तु किसी सर्वोत्तम योजना के इन्तजार में हाथ पर हाथ रख कर बैठे हैं तो मैं यहाँ पर आपका दिल तोड़ने वाली एक बात कहना चाहूँगा. कोई योजना सर्वोत्तम नहीं है और यदि आप ऐसी किसी योजना के इंतजार में निवेश करने से खुद को रोके हुए हैं तो यह समय के साथ आपके निवेश की बढ़त को कम करता जाएगा और अंततः आपका निवेश उतना कारगर नहीं रहेगा.
आपके लिए जरुरी है आप बुनियादी जानकारी के साथ अपनी निवेश यात्रा का शुभ आरंभ करें. यदि आप जिम्मेदारी और जागरूकता के साथ निवेश करते है तो यक़ीनन आप समय के साथ अपना निवेश सम्बंधित ज्ञान बढाने लगेंगे और आपका निवेश अच्छी दिशा में आगे बढ़ने लगेगा. हालाँकि, जैसा की हमने अपनी पिछली पोस्ट में देखा था कि बुनियादी जानकारी सफल निवेश के लिए बहुत जरुरी है. और यदि आप बुनियादी जानकारी रखते हैं तो बिना देर किये आपको अपने निवेश की दिशा में सोचना शुरू कर देना चाहिए.
यदि आपने सपने सच करना चाहते हैं और अपने धन को बढ़ते हुए देखना चाहते हैं तो अपने निवेश से सम्बंधित बुनियादी जानकारी इक्कट्ठा करें और अपनी निवेश यात्रा जल्द शुरू करें. यदि आपके मन में निवेश से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक लिख भेजिए. हम आपकी निवेश यात्रा को सुगम एवं सफल बनाने में आपका पूरा सहयोग करेंगे.