क्यों जरुरी है निवेश की सही जानकारी?

नीचे दिखाए गए चित्र को देख कर आपके मन में क्या ख्याल आता है? यह चित्र एक अंग्रेजी दैनिक अख़बार का विज्ञापन है जो ज्ञान की शक्ति को दिखाता है। जीवन के हर क्षेत्र में ज्ञान का एक अहम् स्थान है। जिस प्रकार एक न्यूनतम ज्ञान के बिना यदि आप किसी वाहन को चलाएंगे तो संभव है कि आप वाहन और स्वयं को नुक्सान पहुंचा सकते हैं। या फिर बिना सर्जरी की शिक्षा लिए हुए यदि आप किसी जीव की सर्जरी करेंगे तो उस जीव को नुकसान होना तय है।

ज्ञान की शक्ति

इसी प्रकार अपनी संपत्ति एवं धन का सही उपयोग और निवेश करने का ज्ञान भी बहुत महत्तव रखता है। यदि आप पहली बार निवेश कर रहे हैं और आपको निवेश के तरीकों की बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो अधिकतर बार आप अपने निवेशित धन को नुक्सान पहुंचा सकते हैं।

कई बार नए शेयर बाजार निवेशक बिना कंपनी की पूरी जानकारी लिए बिना अपना धन निवेश करते हैं और समय के साथ काफी बार उन्हें नुक्सान होने लगता है। हो सकता है कि कुछ अवसर पर इन निवेशकों को फायदा भी हो परंतु समय के साथ यदि इसी तरह से निवेश किया जाता है तो अंततः नुक्सान की सम्भावना बढ़ती जाती है। धीरे इन निवेशकों का विश्वास शेयर बाजार के निवेश से उठने लगता है और वे अन्य निवेशकों को भी शेयर बाजार को एक नुक्सान पहुचाने वाले निवेश के रूप में बताते हैं।

हालांकि यदि आप सही जानकारी के साथ निवेश में अपना कदम रखेंगे तो आपके निवेश में फायदे के अवसर बढ़ जाते हैं। कुछ निवेशक कुछ ही निवेश के तरीकों को अपनाते हैं और अपनी सीमित जानकारी के दायरे में ही निवेश करते हैं। इन तरीकों से इन्हें लाभ तो होता है पर कुछ निवेशक बहुत सीमित लाभ ही ले पाते हैं।

कई परिस्तितियों में यह लाभ महंगाई से ही मार खा जाता है। महंगाई दर की वजह से आपके धन का मूल्य समय के साथ काम होता जाता है। अगर आप किसी वस्तु को आज 10 रुपयों में खरीद सकते हैं और अगले साल 10 प्रतिशत की महंगाई दर से वह वस्तु 11 रूपये की हो जाए पर आपके निवेश में लाभ 8 प्रतिशत ही हो तो आपके निवेश में एक साल में 2 प्रतिशत का नुक्सान ही हुआ है।

इसलिए यदि आप अपने धन को बढ़ते हुए देखना चाहते हैं और अपने भविष्य की जरूरतों के हिसाब से सही निवेश करना चाहते हैं तो आपको हमेशा अपनी जानकारी में इजाफा करना चाहिए और अपने निवेश के तरीकों को आधुनिक दौर के हिसाब से उन्नत बनाना चाहिए।

इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम लेकर आये हैं निवेश ज्ञान। यहाँ पर हम चर्चा करेंगे विभिन्न निवेश के तरीकों की। हम देखेंगे कि समय के हिसाब से कौन सा तरीका सर्वोत्तम है। और ये सब हम देखेंगे हमारी अपने मातृ भाषा हिंदी में। इस समय इन्टरनेट पर काफी वेबसाइट अंग्रेजी भाषा में बहुत अच्छी जानकारियां उपलब्ध कराती हैं परंतु हिंदी में इनकी काफी कमी है। इसी कमी को पूरा करने के लिए निवेश ज्ञान पर हिंदी भाषा में ही मुख्यतः लेख प्रकाशित किये जाएंगे । आशा करते हैं कि आपको ये लेख पसंद आएँगे और आपको इनसे सिखने को मिलेगा।

यदि आपके निवेश सम्बंधित कोई सवाल हैं तो बेझिझक उन्हें नीचे कमेंट में लिख भेजिए। हम पूरी कोशिश करेंगे की आपके सवालो का जवाब शीघ्र दें।